धनसिंह—समीक्षा न्यूज
नोएडा। महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रयासरत सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत ने नोयडा महानगर इकाई का विस्तार करते हुए सैक्टर 50 नोयडा निवासी ज्योति मलिक को संस्था का उपाध्यक्ष और सर्फाबाद निवासी सोनू यादव को अध्यक्ष सैक्टर 73 नोयडा नियुक्त किया इनकी नियुक्ति करते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि नोयडा प्रदेश का चेहरा है और इसके सर्वांगीण विकास हेतु महिलाओं में जागरूकता का होना बेहद आवश्यक है जिसके लिए संस्था कृतसंकल्पित है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नोयडा इकाई में मजबूत और शिक्षित कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी /नोयडा महानगर अध्यक्ष मीनाक्षी त्यागी ने कहा कि समाजसेवा की भावना से ओतप्रोत लोगों की तलाश कर उन्हें नोयडा टीम में जोड़ने का लक्ष्य है जिससे एक मजबूत टीम तैयार की जा सके तथा महिलाओं की आवाज को और मजबूती से उठाया जा सके /इस दौरान महासचिव अनिल भाटी, विजय तंवर, रेणु त्यागी, सौरभ त्यागी और प्रवीण मलिक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment