विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र के निर्माणाधीन सड़कों का किया निरीक्षण, कहा प्रदूषण और नागरिकों को हो रही असुविधा के मद्देनजर युद्धस्तर पर पूरे किए जाएं सभी प्रोजेक्ट
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। रविवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण कर प्रदूषण के बढ़ते स्तर और क्षेत्रवासियों को हो रही असुविधा के कारण विभाग के अधिकारियों को सभी निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने लोनी तिराहा से भोपुरा मोहन नगर मार्ग का निरीक्षण किया और जगह-जगह रोड़ी बजरी के ढेर के कारण हो रहे प्रदूषण और जाम की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखते हुए निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही निर्माण कार्य के दौरान धूल के कण वातावरण में न मिलें इसलिए पानी के छिड़काव के भी निर्देश दिए है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि नगर पालिका की सीमा में पड़ने वाले मार्ग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है जो 1 से 2 दिन में पूरा कर लिया जाएगा और आगे का कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नगर पालिका एवं देहात में कई विभागों द्वारा निर्माणाधीन सड़कों, इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण के कार्यों का भी निरीक्षण कर गुणवत्ता और समयावधि में कार्य पूरा करने के लिए कहा।
Comments
Post a Comment