राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बांटे मास्क



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय स्थित स्टेट बैंक के पास मास्क बांटकर जागरूक करते हुए सरकारी निर्देशों के पालन करने की अपील की। लोगों ने बात को गंभीरता पूर्वक सुना और वादा किया की सरकारी दिशा निर्देशों का पालन स्वयं करेंगे और अपने परिवार को भी जागरूक करेंगे, हमें जान भी बचानी है  और व्यापार भी करना है सरकार द्वारा एस एम एस  यानि सोशल डिस्टेंस मास्क और सैनिटाइजर का पालन करते हुए  अपने जनपद गाजियाबाद को भी बचाना है। इस अवसर पर करोना कॉल में अच्छे कार्य करने के लिए स्टेट बैंक राज नगर गाजियाबाद के महाप्रबंधक सीएस गौतम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर पंडित अशोक भारतीय प्रवीण बत्रा हरीश वर्मा सीमा कुशवाहा पंडित राकेश शर्मा संदीप त्यागी रस्म वीरेंद्र कंडेरे चौधरी संजीव कुमार हाजी महफूज अली वेद प्रकाश शर्मा राजेश चौहान अमित कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

Comments