धनसिंह—समीक्षा न्यूज—
गाजियाबाद। साहिबाबाद के निवासी डॉ.आरके वर्मा दंत रोग चिकित्सक पीसीएमए डॉक्टर्स एसोसिएशन जिला गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष बने। मुख्य अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा व चुनाव प्रभारी निरीक्षक डॉ जमील खान व डॉ आर के शर्मा ने चुनाव सन्ति पूर्ण तरीके से संम्पन्न कराया।
चुनाव में तीन प्रत्यासी ने अपना पर्चा दाखिल किया।
ऐन वक्त पर डॉ लक्की राघव ने अपना नाम डॉ आर के वर्मा के समर्थन में अपना नाम वापस लेने के एलन से चुनाव में दो कैंडिडेट ही रह गए
डॉ सुनील वशिष्ठ मुरादनगर व दूसरे कैंडिडेट डॉ आर के वर्मा साहिबाबाद थे
चुनाव में पी सी एम ए के 80 में से 76 वोट वैलिड सही पाए गए । 33 वोट डॉ सुनील वशिष्ठ को मिले व 43 वोट डॉ आर के वर्मा को मिले इस प्रकार से डॉ आर के वर्मा डॉ सुनील वशिष्ठ से 10 वोटों से मात देकर विजय हुए । ओर जिला गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हुए ।
इस चुनाव 100 पी सी एम ए के डेलीगेट मेम्बर ने भाग लिया 76 ने अपने मत का प्रयोग किया चार ने नोटा के अधिकार का प्रियोग किया ।
उपस्थित रहे । डॉ आर के शर्मा डॉ जमील खान डॉ राहिल डॉ इमरान डॉ प्रजापति डॉ फ़हीम डॉ तिर्भवन डॉ मंतोष डॉ मुकेश डॉ सुरेश डॉ असलम डॉ नूर मोहम्मद डॉ सलीम डॉ पाशा डॉ आर एस प्रजापति डॉ राजाराम डॉ जुबेर त्यागी डॉ सुनील वशिष्ठ डॉ सतीस चौधरी डॉ सलाम डॉ फारुख डॉ पंकज डॉ विनय कुमार डॉ सतेंद्र डॉ श्री पाल डॉ पांचाल डॉ मनोज आदि ।
Comments
Post a Comment