मिशन शक्ति के अंतर्गत मुरादनगर ब्लॉक के संविलित विद्यालय बसंतपुर सैंतली में किया कार्यक्रम आयोजित


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—   
गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लॉक के संविलित विद्यालय बसंतपुर सैंतली में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नवजात बालिकाओं की माताओं तथा जिन माताओं की केवल एक या दो लड़कियां हैं उन्हें शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस भव्य समारोह में बच्चों को एसएटी-2 रिपोर्ट कार्ड भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने महिला सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी नेहा वालिया मा0 सांसद डॉ अनिल अग्रवाल  की पुत्रवधू एवं डीपीएस एचआर आईटी की डायरेक्टर डॉक्टर वैशाली जी बसंतपुर सैंतली ग्राम पंचायत की समस्त शिक्षिका पूनम शर्मा एवं विनीता त्यागी, स्कूली बच्चे तथा गांव की महिलाएं उपस्थित रहे।


Comments