"निजीकरण रोको, मौन पैदल यात्रा" के लिए सम्मान समारोह का आयोजन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। निजीकरण रोको, मौन पैदल यात्रा" जो एडवोकेट प्रमोद एआर निमेश गाजियाबाद के नेतृत्व में 09-10-2020 मेरठ कमिशनरी से पैदल चलकर जंतर मंतर तक  13-10-2020 को माननीय राष्ट्रपति महोदय के नाम  निजीकरण रोकने के लिये ज्ञापन सौंपने के बाद एक नवम्बर 2020 को इस कार्य के लिये डॉ अम्बेडकर जन चेतना संस्थान (रजि.) मोदीनगर द्वारा इस यात्रा में मेरठ से चलकर दिल्ली तक साथ चले साथियों को सम्मानित किया गया। यात्रा में विशेष रूप से अधिवक्ता प्रमोद ए आर निमेश, अंकित कुमार निगम, एडवोकेट अमित प्रकाश, मनोज प्रधान देदवा, विक्रम भैय्या कौल, अशोक तकसालिया, एडवोकेट शेषराज भारतीय, राजकुमार प्रधान आदि साथी शामिल रहें।
सम्मान समारोह में उपस्थित सभी जयसिंह केन, देव कुमार मास्टर, रिछपाल, मनीराम, सोहन कुमार, सचिन कुमार निगम राष्ट्रीय कवि, भजन सिंह वर्मा, विजय राज और आकाश कदराबाद आदि गणमान्य लोगों को अधिवक्ता प्रमोद एआर निमेश ने आभार जताया और कहा कि समाज से मिल रहे इस प्यार- दुलार, सम्मान व सहयोग के लिए मैं व मेरे सहयोगी साथी हमेशा आभारी रहेंगे।



Comments