मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज—
बल्लभगढ़। निकिता तोमर मर्डर केस इन दिनों सुर्खियों में है। जिसके चलते आज बल्लभगढ़ में हुई सर्व समाज की पंचायत में महाराणा प्रताप यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहित तोमर ने कहा कि इन दरिंदों को फांसी के फंदे पर लटकाने का कार्य सरकार जल्द से जल्द करे और बहन को न्याय दिलायें.. जब तक निकिता को न्याय नही मिलेगा ,तब तक हम शांति से नही बैठेंगे।
आज जो पीड़ा साठा चौरासी की बहन निकिता तोमर के साथ हुई है वह बहुत निंदनीय घटना है अगर खट्टर सरकार बहन को न्याय नहीं दिला सकती तो अपना त्यागपत्र दे..कई दिन बीतने के बाद भी खट्टर सरकार ने कोई कड़ा कदम क्यों नहीं उठाया हैं आखिर क्या कारण है? आज बल्लभगढ़ में हुई सर्व समाज की महापंचायत में साठा-चौरासी के सैकड़ों युवा उपस्थित रहे..जिनमे महाराणाप्रताप यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहित तोमर (शोलाना), मोहित चौहान कसतला, कपिल तोमर खेड़ा, रिंकू ठाकुर खेड़ा, दुष्यन्त राणा खेड़ा, रिंकू तोमर कसतला,शुभम शिशोदिया सिवाया,मोन्टी राणा, विक्की ठाकुर,हर्षित राणा,ललित राणा,गौरव ठाकुर,राहुल राजपूत,संजू ठाकुर,अरविंद राघव,राहुल राणा व आदि
Comments
Post a Comment