पार्षद दिलशाद मलिक ने की नाला बनवाने की मांग


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नगर निगम के वार्ड 44 के पार्षद दिलशाद मलिक ने महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर गाजियाबाद नगर निगम से नाला के निर्माण कार्य की मांग करते हुए निवेदन किया है कि मोहन नगर अर्थला मैन जीटी रोड से होते हुए तमाम नालों का पानी वार्ड 44 संजय कॉलोनी अर्थला में होकर जाता है। जिससे नाले गंदे पानी एवं कूड़ेें से लबालब भरे हुए है। उन्होने नाले के किनारे खेलते हुए छोटे-छोटे बच्चों की तस्वीरे भेजते हुए कहा कि यदि खेलते खेलते कोई बच्चा नाले में गिर गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए इस नाले को शीघ्र बनवाया जाये। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया। पार्षद दिलशाद मलिक ने मौके पर समस्त नाले का निरीक्षण किया।



Comments