संजीव शर्मा व पप्पू पहलवान ने किया विकास कार्य का उद्घाटन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 78 में भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के कर कमलों द्वारा नयी रोड जो पुलिस चौकी से राधा कृष्णा मार्ग से 80 फूटा तक बनायी गया है और इंटलॉकिंग टाईल्स लगाने के कार्य का उद्घाटन किया। जिसमें राधा कृष्णा मार्ग सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश माथुर, सोशल वेल्फयर सोसाइटी अध्यक्ष डीएन कौल, भूषण लाल, आरपी सिंह, आदित्य सिंह, प्रशांत ठाकुर, अनु चौधरी, कविता,  नरेश कनौजिया, नितिन हांडा, संचित, अवधेश गुप्ता, अजय वर्मा, धर्मवीर कपूर, संजय गर्ग, रत्नेश, प्रतीक माथुर आदि निवासी सम्मिलित हुए।


Comments