धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र स्थित वार्ड 78 में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पु पहलवान, नगर निगम पार्षद श्रीमती ओमवती के माध्यम से पण्डित पुलकित महाराज के द्वारा बड़े हर्षोंल्लास से करवा चौथ व्रत कथा रोज पार्क शालीमार गार्डन में आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य रूप से रितु शर्मा, रेणुका पांडेय, रीना मिश्रा, पूनम, सोनिया, गीता, यशोदा, आरती, प्रिया, नेहा, गीता, मोनिका, आरती, प्रीती, प्रियंका आदि महिलायें सम्मिलित हुई। इस अवस पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पु पहलवान व नगर निगम पार्षद श्रीमती ओमवती ने सभी माताओं और बहनों को करवा चौथ पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।
Comments
Post a Comment