धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। रविवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इंद्रापुरी वार्ड नम्बर 18 में 50 लाख के इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जनता को समर्पित किया। वहीं विधायक ने लगभग 1 करोड़ की लगता से बनने वाले 50 फूटा मार्ग निर्माण कार्य का विधिपूर्वक शुभारंभ स्थानीय वयोवृद्ध से करवाया। विधायक ने कहा कि लोनी के विकास को पिछली सरकारों द्वारा जानबूझकर विकास से दूर रखा गया था लेकिन भाजपा की सरकार में आज लोनी कॉरोना काल के बावजूद सर्वांगीण विकास की दौड़ में सबसे आगे है और लोनी को विकास की नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए हम प्रतिबद्ध है।
डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों से इंदिरापुरी की बदलेगी तस्वीर, लाखों लोगों को होगा फायदा, विधायक ने कहा लोनी का सर्वांगीण विकास है एकमात्र लक्ष्य:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 25-25 लाख की लागत से बनी 2 सड़कों को जनता को समर्पित करने और 1 करोड़ की लागत से बनने वाली 50 फूटा सड़क का शुभारंभ करने के बाद कहा कि कॉरोना काल के बावजूद लोनी के विकास की गति धीमी नहीं हुई है लेकिन प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के विशेष आशीर्वाद और लगातार विभागों के सामंजस्य के कारण विकास कार्य जारी है। वर्षों से दिल्ली के नजदीक होने के बावजूद विकास कार्यों में उपेक्षित रखी गई लोनी का विकास आज प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि हमारी लोनी आने वाले समय में एक आदर्श विधानसभा बनें जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत है। चौपट हो चुकी शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पानी, कानून व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव आए है। पिछले 3 साल में आये इस बदलाव को लोग महसूस कर रहे है। हर क्षेत्र में पिछले 3 सालों में अभूतपूर्व गति से कार्य हुए है। सड़के चौड़ी हुई है अंधेरे में डूबी लोनी रौशनी में जगमग हो रही है। बच्चों के लिए आज हर सरकारी स्कूलों में डेस्क की पंखे की व्यवस्था है। वर्षों से टूटी,जर्जर और धूल फांकती सड़कों के बन जाने पर लोग जब आज उसपर चलते है तो विकसित लोनी की तरफ अग्रसित एक आदर्श विधानसभा की छवि लोगों को नजर आती है।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा, सभासद सुरेंदर, रविंदर तोमर, हरीश, अरविंद राणा, अनिल चौधरी, रामनिवास मास्टर जी, मनोज गुप्ता, जुगल किशोर, महेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment