सभासद विजयपाल बैसला के वार्ड 27 में विकास कार्य जोरो पर





दीपक सिंह—समीक्षा न्यूज   

लोनी। सभासद वार्ड नंबर 27 के विजयपाल बैसला ने क्षेत्रवासियों के लिए अति हर्ष के साथ  राम विहार, कृष्णा विहार, न्यू आदर्श नगर वासी वार्ड नंबर 27 के अंतर्गत आती है, इनमें इंटरलॉकिंग टाइल सहित पानी के निकास के लिए नालियों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, बची हुई शेष गलियां, जो अभी इस विकास कार्य से वांछित है, उन्हें भी बेहद जल्द कार्य शुरू होने की तैयारी है। जिससे समस्त क्षेत्रवासियों को यह लाभ अति शीघ्रता से प्रदान होगा। 


Comments