धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। पिछले दिनों लोनी के नाईपुरा स्थित प्रेम नगर में बिजली के हाईवोल्टेज तार के गिरने से हृदयविदारक घटना में 2 लोगों की दुःखद मृत्युं हो गई थी। गुरुवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मृतक विजयकांत झा व उनके नाती राजू झा के परिजनों को 5-5 लाख रूपए की आर्थिक मदद प्रदान कर मृतक के परिजनों को ढा़ढस बंधाते हुए कहा कि हमें विजयकांत जी और राजू की मृत्यु का बहुत ही दुख है क्योंकि लोनी की 16 लाख जनता मेरा परिवार है। हमने परिवार के दुख को कम करने की कोशिश भर की है। पूर्व में भी पीड़ित परिवार से भेंट कर मैंने मदद का आश्वासन दिया था जो आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से पूरा हुआ है। भविष्य में भी पार्टी के कार्यकर्ता और हम स्वंय विजयकांत जी के परिवार की मदद करते रहेंगे और मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा भी मदद करवाई जाएगी। साथ ही विधायक ने मण्डल अध्यक्ष कृष्ण बंसल द्वारा परिवार की हरसंभव मदद करने के धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यहीं भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि की पहचान है जिसमें हम अपनी जनता के साथ सुख-दुःख में मजबूती से खड़े रहें।
विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्वेक्षण करके क्षेत्र की जर्जर हाईवोल्टेज तार को बदलने के साथ-साथ खुले तारों को भी कवर किया जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
एक्सन यादवेंद्र सिंह ने विधायक को आश्वस्त कराते हुए कहा जल्द सभी तारों का निरीक्षण करने के लिए सर्वे कर उन्हें बदला जाएगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा, राजीव प्रजापति बिजली विभाग के एसडीओ, जेई आदि मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment