धर्मेंद्र त्यागी ने नेत्र जांच कैम्प का अपनी आंखों को चेकअप करा कर किया उद्घाटन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन संस्था के द्वारा आंखों का फ्री चेकअप और दवाई महा कैंप का आयोजन राजीव गार्डन 100 फुटा रोड कैंप कार्यालय पर किया गया।

कैंप का उद्घाटन मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने अपनी आंखों को चेकअप करा कर उद्घाटन किया।

कैंप में डॉ जितेंद्र कुमार और उनके सहयोगी प्रीति सक्सेना के द्वारा 267 मरीजों की जांच की गई 57 मरीजों को मोतियाबिंद की जांच पाई गई उन्हें श्री ऑपरेशन के लिए डेट निर्धारित की गई बाकी मरीजों को दवाई चश्मे और अपनी आंखों की देखभाल कैसे करें उपचार के बाद उन्हें परामर्श देकर आंखों कि समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए मोटरसाइकिल पर चलने से पहले हेलमेट या चश्मे का इस्तेमाल करें धूल मिट्टी पर कारण आंखों में जलन और एलर्जी होती है

दिल्ली के मशहूर डॉक्टर को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित क्या गया

धर्मेंद्र त्यागी ने कहा इस आंखों के महा कैंप की विशेषता जो गरीब लोग पैसे के अभाव में अपनी आंखों की देखभाल या डॉक्टर के पास नहीं जा सकते थे उनके लिए यह कैंप आयोजन किया गया था आगे भी समय-समय पर इस तरह के आयोजन संस्था पहले भी करती रही है और आगे भी करती रहेगी इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अभय गॉड  भाजपा नेता सुनील फौजी राजवीर प्रजापति अमित त्यागी डॉ प्रदीप रवि शर्मा त्यागी सुनील त्यागी शिवकुमार वशिष्ठ ठाकुर विश्वनाथ सिंह शिवकुमार मित्तल आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल