धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सिहानीगेट थानाक्षेत्र अंतर्गत मालीवाड़ा के महात्मा ज्योतिबा फुले ब्लाक में रहने वाले सोनू सैनी समाजसेवी ने मंगलवार को मानवता की एक अच्छी मिसाल कायम की है। उन्होंने लापता हुए किशोर को उनके परिजनों से मिलवाया। जो कि कड़कड़ाती सर्दी में भूखा-प्यासा घूम रहा था।
सोनू सैनी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे एक किशोर बसंत रोड स्थित मित्तल हार्डवेयर के पास खड़ा रो रहा था जिसकी बाद उन्होंने उससे बात की तो उसने बताया कि मुझे किसी ने नशीला पदार्थ सुंघा दिया था। जिसके बाद मुझे कुछ पता नहीं रहा और अपने आप को गाजियाबाद में पाया। इसके बाद सोनू सैनी ने किशोर से उसका नाम पता पूछा। नाम मो. शरिक है तथा वह बरेली का रहने वाला है। इसके बाद मोमह्द शरिक के परिजनों से मोबाइल पर बात भी की और उसके बारे में बताया। इसके बाद बड्डा चैकी इंचार्ज बलराम सेंगर को भी इस बात की जानकारी दी। सोनू सैनी ने बताया कि किशोर को मैंने अपने पास रखा हुआ है और उसके परिजनों उसको लेने के लिए निकल चुके हैं। किशोर के परिजन उसके मिलने की बात से काफी खुश हैं..
Comments
Post a Comment