ग्लैम एंड शॉट्स मेकओवर स्टूडियो का राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने किया उद्घाटन





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। कविनगर एफ ब्लॉक स्थित ग्लैम एंड शॉट्स मेकओवर स्टूडियो का उद्घाटन राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर ग्लैम शॉट सैलून मेकओवर स्टूडियो  के ओनर निखिल गुप्ता द्वारा सांसद जी का शाल और बुके देकर स्वागत किया गया स्टूडियो की डायरेक्टर एनसीआर की विख्यात मेकअप आर्टिस्ट आरुषि गुप्ता द्वारा भी सांसद जी का स्वागत किया गया और उन्होंने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र हितकारी विधायक अजीत पाल त्यागी संजय अग्रवाल सनी अग्रवाल अनूप गुप्ता आलोक गुप्ता डीजी रोटरी वरिष्ठ भाजपा नेता सौरभ जयसवाल एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति स्टूडियो के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।

Comments