भविष्य फाऊंडेशन ने रिक्शाचालकों को शॉल वितरित किये




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद: शहर के पुराना गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट फाऊंडेशन के सौजन्य से रिक्शाचालकों को सर्दी में कुछ राहत देने के उद्देश्य से शॉल का वितरण किया गया।

संस्था की गाजियाबाद अध्यक्षा शाँति सिंह जी ने बताया कि सर्दी के प्रकोप को देखते हुए संस्था द्वारा कुछ राहत पहुँचाने की कोशिश की गयी है।

उपाध्यक्ष सुधा सिंह जी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज में किसी भी भेदभाव को मिटाकर पीड़ित की हर संभव मदद करना है।

नीतू चौधरी ने बताया कि यह प्रयास संस्था के सभी साथियों का संयुक्त प्रयास है और हम इसे केवल और केवल सामाजिक कार्यों की सूची में शामिल करने के लिये कटिबद्ध हैं, हमें किसी भी साथी को इस कार्य का कोई श्रेय नही चाहिए ।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, अनिल गुप्ता, कुलदीप जान्गिड़, रजनी शर्मा, सविता शर्मा, कनन शुक्ला, पूजा गिल्होत्रा, नमिता भल्ला, मनोज अग्रवाल, सन्जुक्ता राठ, अंजलि शर्मा, गगन शर्मा, भावना, सीमा कुशवाहा, अमित चौधरी आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Comments