जन मानव उत्थान समिति ने किया ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में विपिन प्रदेश अध्यक्ष जिलाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में एक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सदस्यों ने कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की एवं कोरोना काल सामाजिक कार्य करते हुए जिन्होंने कोरोना के रूप में विभिन्न तरीके के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दिखाई उन्हें पुरस्कृत किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। 

आईएसओ और नीति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त जन मानव उत्थान समिति ने कोरोना काल में अपने विभिन्न कार्यों को सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए और स्वयं और लोगों को सुरक्षित रखते हुए समाजसेवा के कार्यों को जारी रखा। जन मानव स्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु वैष्णव, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रेनू शर्मा, मंडल अध्यक्ष बबीता चौधरी, गाजियाबाद जिलाध्यक्ष हेमलता शिशौदिया और कार्यकारिणी सदस्य विशाल अग्रवाल आदि ने अपने अपने विचारों के माध्यम से सामाजिक दुरी का ध्यान रखते हुए अपने कार्यों का विस्तार दिया।

Comments