राधा कृष्णा मंदिर के सामने जल भराव की समस्या के निदान के लिए पार्षद ने लिखा पत्र




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के बसपा पार्षद दिलशाद मलिक, वार्ड 44, संजय कॉलोनी, अर्थला मोहन नगर, साहिबाबाद गाजियाबाद ने अपने वार्ड नं.44, संजय कालोनी, राधा कृष्णा मंदिर के सामने जल भराव व खराब रोड  की स्थिति को दूर करने के संबंध में सांसद वीके सिंह, महापौर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा, जिला अधिकारी, नगर आयुक्त को एक प्रार्थना पत्र लिखा। जिसमें कहा गया कि वार्ड नंबर 44, संजय कॉलोनी, राधा कृष्ण मंदिर के सामने की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है कई बार पत्र देने के बावजूद भी राधा कृष्ण मंदिर के सामने मैन जीटी रोड से संजय कॉलोनी के मेन रास्ते व पुलिया हताहत है राधा कृष्ण मंदिर के पास रोड व नालों की स्थिति बहुत ही खराब है, पानी निकासी के लिए वहां पर कोई भी पुलिया नहीं है जिसकी वजह से वहां पूरे रोड पर जलभराव हो जाता है और कॉलोनी वासियों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

प्रार्थना की है कि तत्काल संज्ञान में लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों को राधा कृष्ण मंदिर के पास वाले रास्ते पर एक नई पुलिया का निर्माण, टूटे फूटे रोड व मुख्य रास्ते पर पुरानी बनी हुई पुलिया को ठीक करने के आदेश पारित करने की कृपा करे।


                       

Comments