धनसिंह—समीक्षा न्यूज
नोएडा। गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने दादरी की गौशाला व नोएडा की कूष्ण सुदामा गौ शाला में अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 1000 गायों को 325 किलो गूड खिलाकर किसानों पर गुमराह करने वाले लोगों को सदबूद्धी की प्रार्थना की वेद नागर ने बताया गाय विश्वमाता है गाय की पुजा भगवानों ने भी की है क्योंकि हमारे जीवन में गाय का बडा महत्व है किसान से पहले ज़मीन गौ माता को दी जाती थी जिसे गौचर भूमी कहा जाता है रोड पर किसान को परेशान करने वाले लोग कभी कामयाब नहीं हो सकते वेद नागर ने बताया गाय को मानने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं कर सकते किसानों को गूमराह कर इस देश की एकता को कुछ लोग तोड़ने का प्रयास कर हैं जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता देश विरोधी ताक़त किसानों को मोहरा बनाकर देश को तोड़ने की साज़िश कर रहे हैं उन लोगों को सबक़ सिखाने का समय है इस लिये हम सभी किसान भाइयों को एक जूट होकर इन ग़द्दारों को सबके सामने उजागर करना चाहिये।साथ में अशोक भाटी मोनू गूर्जर बन्टी गूर्जर लखन गूर्जर अशोक गर्ग बोबी बालम्की आदि उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment