बृहस्पतिवार को भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने संगम विहार स्थित ग्रांड कान्वेंट पब्लिक स्कूल में व्यापार मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद्भगवद्गीता एवं तुलसी माता के पूजन मैं मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने कहा कि क्रिसमस के दिन सभी सनातनी अधिक से अधिक संख्या में तुलसी पूजन व श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करना चाहिए क्योंकि क्रिसमस का त्योहार भारतीय संस्कृति की विचारधारा के विपरीत है। तुलसी पूजन का सनातन धर्म में वैज्ञानिक आधार पुष्टि नहीं है। हिंदू धर्म शास्त्रों में तुलसी को पूज्य और निरोगी काया का प्रतीक माना गया है और श्रीमद्भागवत गीता दुनिया के चंद ग्रंथों में से एक है जो आज भी सबसे ज्यादा पढ़े जाते हैं और जीवन पथ पर कर्मों और नियमों पर चलने की प्रेरणा देते हैं। वहीं विदेशियों के लिएआज भी यह शोध का विषय है। इसके 18 अध्यायों के करीब 700 श्लोकों में हर उस समस्या का समाधान मिल जाता है जो कभी न कभी हर इंसान के सामने खड़ी हो जाती है। यदि हम इसके श्लोकों का अध्ययन रोज करें तो हम आने वाली हर समस्या का हल बगैर किसी मदद के निकाल सकते हैं। इसलिए सभी सनातनी 25 दिसंबर को पाश्चात्य संस्कृति के स्थान पर तुलसी पूजन अवश्य करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गायत्री परिवार से श्री राजेंद्र वर्मा जी , राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्राध्यक्ष प्रवेश दत्त भारद्वाज जी, मंडल अध्यक्ष रूपा चौधरी जी, भाजपा उपाध्यक्ष जितेंद्र बंसल जी, प्रदेश महासचिव गौरी शंकर पांडे जी, मंडल महामंत्री देवेंद्र भंडारी जी, संजय उपाध्याय जी, भाजपा मंडल महामंत्री कमल प्रकाश जी, राजीव शर्मा जी,भाजपा जिला मंत्री अश्वनी जी सतीश वर्मा व व्यापार मंडल एसोसिएशन के महासचिव मास्टर प्रेम शंकर जी श्री योग वेदांत समिति से ओमवीर भारद्वाज जी, नरेश वर्मा जी विजय भाई , राजन भाई, साधू सिंह जी, मुकेश शर्मा जी, ओमवीर जी लोकेंद्र जी, व महिला मोर्चा की भाजपा उपाध्यक्ष रजनी शर्मा जी आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment