धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सेवा शिक्षा केंद्र गणेशपुरी शालीमार गार्डन के प्रांगण में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष कवच तथा मास्क का वितरण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राम दुलार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शबाना ने, आयोजन मोहम्मद ताहिर ने, संचालन मुकेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम मै बीएन तिवारी, समाजवादी पार्टी महिला सभा की उपाध्यक्ष संजू शर्मा, समाज सेविका रेनू पूरी शामिल हो वितरण में सहयोग किया। महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु राय ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किया। वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए उचित दूरी का पालन करते हुए क्रम से 85 लोगों में दवाई और मास्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के अध्यक्ष रामदुलार यादव ने कहा कि जब से वैश्विक महामारी कोरोना संकट देश में आया है तभी से संस्था जरूरतमंद हजारों लोगों में खाद्यान्न, मास्क तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष कवच का वितरण कर चुकी हैसंस्था का उद्देश्य जन-जन में शिक्षा का प्रचार प्रसार करना है तथा लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहे, उस पर कार्य करना है। इसी क्रम में गाजियाबाद में संस्था ने पांच निशुल्क पुस्तकालय व वाचनालय संचालित कर रही है जिससे प्रति योगी छात्रों और जन-जन को लाभ हो सके। जिस देश की शिक्षा तथा नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा होता है वहां आदर्श नागरिक पैदा होते हैं वो सामाज ओर देश के उत्थान का काम करते हैं तथा समाज में भाईचारा कायम हो, लोग सद्भाव, सहयोग, प्रेम का वातावरण पैदा कर गौरव मय जीवन जी सके।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग इशरत जहां, फूल सिंह, प्रतिमा तिवारी, प्रवीण, निहारिका, पूनम, सलमान, शकीला, विजय कुमार सिंह, पूनम राय, राजेश कुमार, शकीला, खुर्शीदा, रेशमा, रजिया, सुल्तान, अजय कुमार सिंह, रोशन जहां, मुशीर अहमद, लक्ष्मी नारायण सिंह, फरहा, मीना देवी, नेहा सिंह, सबीना, प्रमुख लोग उपस्थित रहें
Comments
Post a Comment