धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। नगरपालिका क्षेत्र की लक्ष्मी गार्डन कालोनी मे 5दिसमबर को बिजली से शार्ट सर्किट के कारण विनोद सिंह के घर मे आग लग गयी देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा घर मे रखा सभी सामान जलकर राख हो गया ।
विनोद कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि वो पिछले कई वर्षों से लक्ष्मी गार्डन मे पत्नी व 4 वर्षीय बेटी के साथ रह रहे हैं दिन-प्रतिदिन की भांति मै व पत्नी ट्रोनिका सिटी फैक्टी मे नौकरी करने गये हुये थे तभी पडोसियों का फोन आया कि आपके घर मे आग लग गयी है हम लोग तुरंत वंहा से घर आये लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था जिसमे महत्वपूर्ण कागजात( आधार कार्ड,मकान की रजिस्ट्री, बैंक की पासबुक, ) कुछ नगदी जो आमदनी मे से बचाकर रखी थी वो सब जल चुकी थी ।
जैसे ही लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा को इस बात की जानकारी मिली कि एक गरीब मजबूर परिवार के साथ इस तरह का हादसा हुआ है वो तुरंत पीडि़त परिवार के बीच पँहुची तथा उनसे मुलाकात की एवं घटनास्थल का मुआयना किया तथा पीडित परिवार की अपने स्तर से आर्थिक सहायता की तथा पीडित परिवार को लेकर तहसीलदार प्रकाश सिंह से मिली तथा उनकी सरकारी स्तर पर हरसंभव मदद हो इसके लिये बात की ।
रंजीता धामा ने पीडि़त परिवार से मुलाकात कर कहा कि आप लोग बिल्कुल भी परेशान ना हो हम सभी मिलकर आपकी मदद करेंगे ।
रंजीता धामा ने परिवार की आर्थिक मदद भी की तथा कोटेदार को फोन कर परिवार को राशन मुहैया कराने को भी कहा जब तक सरकारी मदद नही मिल पाती हम आपका ख्याल रखेंगे आप सभी हमारे परिवार का हिस्सा हो ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने परिवार को ढांढस बंधाते हुये कहा कि बुरा समय कभी भी किसी पर भी आ सकता है लेकिन हम लोगों का ये कर्तव्य है कि हम सब मिलकर आपकी मदद करें। आप फिर से अपने जीवन को शुरू करें ईश्वर की कृपा रही कि घटना दिन के समय घटी यदि ये घटना रात को हुई होती तो नुकसान ज्यादा हो सकता था आप लोग हिम्मत रखो सब ठीक हो जायेगा ।
पीडित परिवार ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का आभार प्रकट किया।
Comments
Post a Comment