घर घर मनाया गया बौद्ध महोत्सव





समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। हर वर्ष  25 दिसंबर  को भारतवर्ष में बनता आ रहा बौद्ध महोत्सव को लेकर लोग अधिक से अधिक जागरूक होने लगे हैं। ऐसा ही कुछ 25 दिसंबर 2020 को गाजियाबाद महानगर में देखने को मिला कि लोगों ने अपने घरों को रंग बिरंगी लाइटों के साथ सजा कर और अपने परिवार के साथ तथागत गौतम बुद्ध के सामने दीप जलाकर बौद्ध महोत्सव को मनाया। और शहर के मोहल्ला कल्लू अंबेडकर भवन में भी छोटे-छोटे बच्चों ने बुद्ध वंदना के साथ बुद्ध महोत्सव को मनाया ।और बच्चों ने अपनी मधुर वाणी से अच्छी अच्छी कविता की प्रस्तुति दी। प्यारी पीहू गौतम ने सभी बच्चों को कोरोना वायरस से बचने के लिए बच्चों को टिप्स बताएं । और गार्गी गौतम ने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि हम सबको माता-पिता का सम्मान करना चाहिए और उसके अलावा हमें अपने बड़ों का भी सम्मान करना चाहिए। इस बच्चा टीम में सम्मिलित रहे मुख्य रूप से सिद्धांत गौतम, छोटी, एकांश, राशि, काव्य, शिवम, शिवानी, रिदम, प्रतीक, नमन, काकु। और स्वर्ण जयंती पुरम निवासी सतीश कुमार एवं भावना ने अपने परिवार के साथ तथागत गौतम बुद्ध के सामने दीप जलाकर नमन किया।

Comments