लोनी। बजरंग दल हिंदुस्तान और हिंदू रक्षा दल के द्वारा लोनी में तुलसी पूजन दिवस हिंदू संस्कृति है नियमों से मनाया गया।
तुलसी पूजन के लिए मातृशक्ति हमारी बहन खुशी और तुलसी जी के द्वारा पूजन क्रिया शुरू की गई। तुलसी आरती के उपरांत सारे विधिवत क्रिया करने के बाद खुशी के द्वारा सभी बजरंगियों को विजय तिलक कर प्रसाद वितरण किया।
तुलसी पूजन के बाद गीता दिवस के उपलक्ष में नकुल आर्य जी के द्वारा भागवत गीता के बारे में मौजूद युवाओं को समझाया जिसमें श्री कृष्ण के जीवन के बारे में समझाया। कार्यक्रम का आयोजन हिंदू रक्षा दल के कार्यालय पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राहुल गोला गौ रक्षक राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा विभाग बजरंग दल हिंदुस्तान मौजूद रहे।
राहुल गोला गौ रक्षक ने कहां हिंदू संस्कृति को बचाए रखने के लिए अपने धर्म को जानना जरूरी है, आजकल के युवा अपने त्योहारों को भूल पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे हैं, जो कि यह गलत है।
इस दौरान हिंदू रक्षा दल से वार्ड अध्यक्ष बृजेश चौधरी, वार्ड मंत्री अरुण सोनी उर्फ भीम, तरुण,अजय और! बजरंग दल हिन्दुस्तान से लोनी नगर उपाध्यक्ष सचिन पाल, लोनी नगर मंत्री कुंवर अनुपम ठाकुर, राहुल ठाकुर, गोलू ठाकुर, कुवर राजकुमार राणा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment