धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा परिवार का संगम विहार मण्डल मंत्री व मीडिया प्रभारी होने के नाते मण्डल के अनेको सेक्टरो, सेक्टर न. 11, 13, 14, के बूथों पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्व श्री अटल जी की जयंती के अवसर पर जाना हुआ । जिसमें मौजूदा सेक्टर संयोजको व बूथ अध्यक्षो के साथ मिलकर स्व अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, आस पास के क्षेत्रो में स्वच्छता अभियान चलाया व लोगो की समस्याएं आदि सुनकर, फल इत्यादि वितरण कर सुशासन दिवस के रूप में मनाया व मोदी जी की मन की बात भी सुनी ।
इस अवसर पर मण्डल मंत्री अभिषेक शर्मा, भाजपा नेता वरुण नागर, सेक्टर संयोजक अरविंद गुप्ता, अजय पंवार, बूथ अध्यक्ष निशान्त प्रजापति, हर्ष प्रजापति, अभी मिश्रा, लवकुश, निशान्त, हर्ष, अंकित, ऋषिकेष गुप्ता, अरुण तिवारी, अमित कुमार, मनीष, वरुण त्यागी, दिवाकर, पुनीत, दीपक, रोहित, करण बंसल, देव कुमार, सतीश बंसल, व अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment