पंजाबी सभा गाजियाबाद रजि. ने किया लंगर का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। पंजाबी सभा गाजियाबाद रजि. द्वारा इ​न्दिरापुरम न्याय खण्ड में सुखमानी साहिब पथ एवं शहीदी दिवस पर लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान सभा के अध्यक्ष हरमीत बख्शी, वीके नय्यर उपाध्यक्ष, राकेश आहूजा उपाध्यक्ष, मनबीर सिंह भाटिया महासचिव,​ रिषभ राणा कोषाध्यक्ष, रविन्द ​कपूर सचिव, नरेश आहूजा सचिव, अनिल आदि मौजूद थे।

Comments