जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 




स्नोवर खा

ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में भारत सरकार खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन आभासी रूप से किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद को नोडल केंद्र की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाते हुए जनपद ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, अलीगढ़ एवं बुलंदशहर की युवा संसद को सफल रूप से सम्पन्न कराया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर्ण ऐसे पहले सभी जनपदों में, गौतमबुद्धनगर- श्री जी एस राघव जियुअ, एवं डा० शीला गुप्ता का० अधि० रा० से० यो०, बुलन्दशहर- श्री आकर्ष दीक्षित, जियुअ एवं डा० विवेकानंद का० अधि० रा० से० यो०, अलीगढ़- सुश्री तन्वी, जियुअ, एवं डॉ० सुनीता गुप्ता का० अधि० रा० से० यो०, एटा- सुश्री सोनाली नेगी, जियुअ एवं डा0 सुनील विप्रा, गाजियाबाद एवं हापुड़- श्री देवेन्द्र कुमार एवं डा0 योगेन्द्र का0 अधि0 रा0 से0 यो0 द्वारा स्क्रीनिंग की गई और उसमें से कुछ चुनिंदा प्रतिभागियो को प्रतिभाग करने के लिए चुना। नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि इस संसद में 80 से अधिक प्रतिभागियो ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: भारत मे शिक्षा को बदल देगी, शून्य बजट प्राकृतिक खेती किसानों के लिए वरदान है, उन्नत भारत अभियान : समुदाय की शक्तियों को बढ़ावा देना तथा उनके उत्थान के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना, एवं नए सामान्य की परिस्थिति में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के ताले खुलना आदि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। निर्णायक मंडल के रूप में श्रीमती नेहा मिश्रा सदस्य डीएसीवाईपी, एवं राजनितिज्ञ, श्री परवेज़ अली पत्रकार, दूरदर्शन, डा0 गौतम बनर्जी, प्रौफेसर, एम एम एच कालेज, श्री जीवन शर्मा, कलाकार, क्राइम पेट्रोल  सीरियल एवं बालीवुड, श्री अबधेश कुमार सेवा निवृत्त वारंट आफीसर,  भा.वा.से. ने सभी प्रतिभागियों के मूल्यांकन पूर्ण निष्पक्षता के साथ किया। कार्यक्रम को सफल रूप से सम्पन्न कराने में श्री महीपाल सिंह, एपीए अलीगढ़, श्री सुरेन्द्र कुमार एपीए बुलन्दशहर, श्री विशाल सिंह, एपीए एटा, श्री फरमूद अख्तर एपीए गौतमबुद्धनगर, मुकन्द वल्लभ शर्मा एपीए गाजियाबाद/हापुड़ का विशेष सहयोग रहा।

Comments