जब तक है दम समर्पित रहेंगे प्रवासियों की सेवा में हम : सुशील श्रीवास्तव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। प्रवासी विकास मंच के मुख्य कार्यालय, दिल्ली सहारनपुर रोड, इंद्रपुरी पुलिस चौकी के सामने, संगठन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वार्डों के अध्यक्षों के साथ संगठन की आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई, बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा, बैठक में आए संगठन के समस्त वार्ड अध्यक्षों को में बधाई देता हूँ, जो आज इतने कम समय में, लोनी में जो इतिहासिक कार्य  करके दिखाया है व आपने जिस तरह मजबूती से अपनी टीम के साथ मिलकर अपने वार्ड को मजबूत करने का कार्य किया है, उसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं, हमें इसी तरह अपने संगठन को संपूर्ण लोनी में मजबूती से आगे बढ़ाते हुए संगठन का कार्य करना है एवं आपको बताई गई संगठन की आगामी योजनाओं पर भी आप और हम सबको मिलकर धरातल पर कार्य करना होगा, जिससे लोनी का समस्त प्रवासी परिवार मजबूत होगा, हम सभी संगठन के प्रति वचनबद्ध हैं, जब तक है दम  समर्पित रहेंगे प्रवासियों की सेवा में हम इसी संकल्प के साथ आपको और हमें  मिलकर कार्य करना है, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित लोनी नगर मीडिया प्रभारी विक्की शर्मा, नगर सह मीडिया प्रभारी नितेश ठाकुर, वार्ड अध्यक्ष अनिल कुमार, अरविंद सिंह चौहान, अंकित गुप्ता, राकेश कुमार, राधेमोहन, ललित बलोदी, मंगल सिंह रावत, रमेश रावत, दीपक सिंह, बलराम यादव, शिवा, राजा वर्मा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे,

Comments