सहयोग फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने 101 स्थानों पर झंडारोहण कर मनाया 72 वां गणतंत्र दिवस: विजेन्द्र त्यागी
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। सहयोग फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं सहयोग युवा मंच ,महिला मंच ,अल्पसंख्यक मंच के सभी मोर्चो ने अलग अलग प्रान्तों में 101 स्थानों पर सभी ने व्यक्तिगत ,सामूहिक और सामाजिक क्षेत्रो में झंडारोहण कर शहीदों को नमन किया और देश की सीमाओं के रक्षकों को सलामी देकर संघटन के आगामी कार्यक्रमो के बारे में विस्तार ज़े बताया इस अवसर पर सहयोग फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने राम विहार वार्ड 27 ,श्री राम कालोनी बन्थला में डॉ नईम खान ने मेरठ में ,मीना चौहान ने दिल्ली में ,सुषमा त्यागी ने बलरामनगर में ,मनीषा जेन ने लालबाग में ,नीलिमा शर्मा ,सचिन त्यागी ने बरनावा में संगीता सिंह ,रंजन ठाकुर ,रोहताश चोधरी ,प्रदीप त्यागी ,बाली चहल ,पंकज जैसवाल , समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने दिल्ली ,हरियाणा,बिहार ,उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र ,उत्तराखण्ड में अलग अलग स्थानों पर राष्ट्रगान करके ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस मनाया
Comments
Post a Comment