मिशन रक्तदान 2021 के तहत महिला उन्नति संस्था और सेफ एसएएफई संस्था ने कराया रक्तदान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

नोएडा। महिला उन्नति संस्था और सेफ एसएएफई संस्था के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे मिशन रक्तदान 2021 के तहत महिलाओं की डिलीवरी के दौरान असहाय और जरुरतमंद लोगों के लिये ग्रेटर नोएडा के कृष्णा लाईफ लाइन अस्पताल में रक्तदान किया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले रक्तदाता राहुल आर्यन और आत्मप्रकाश ने बताया कि उनके साथ पूर्व मे हो चुकी घटनाओं ने उन्हे रक्तदान के लिए प्रेरित किया। अस्पताल निदेशक डा ऋचा त्यागी ने मिशन रक्तदान 2021 द्वारा लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक करने की मुहिम का स्वागत करते हुए बताया कि इस तरह के प्रयास से जरुरतमंद लोगों को काफी मदद मिल सकेगी। इस अवसर संस्था द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा महासचिव अनिल भाटी विजय तंवर डा राधेश्याम इरशाद अली हरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Comments