धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। नववर्ष के शुभ अवसर पर बलराम नगर स्थित अपना घर मे समाजसेवी प्रवीन जैन के दूारा बेसहारा व निर्धन-जरूरतमंद लोगों के लिये गर्म कपडे वितरित करने का कैंप लगाया गया ।
भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा मुख्य अतिथि के रूप मे कैंप में पँहुची ।
कार्यक्रम के आयोजकों दूारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया ।
रंजीता धामा ने कैंप मे आये सभी जरूरतमंदों को गर्म कंबल, गर्म कपडे, शाल, जूते-मौजे ,जैकेट, टोपी आदि वितरित किये।
इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे समाज का ताना-बाना कुछ इस प्रकार से बुना गया है कि हर व्यक्ति के लिये कोई ना कोई उसके जीवन मे जब संकट आता है तो कोई ना कोई व्यक्ति उसके लिये खडा होता है ये सब एक ईश्वरीय शक्ति से संभव होता है हम उसके किसी भी रूप मे निराकार या साकार मानते हैं ये हमारी आस्था पर निर्भर करता है। परमपिता परमात्मा ही सबका सहारा है उन्होंने हर किसी के लिये धरातल पर व्यवस्था की हुई है। मै पिछले वर्ष भी इस कैंप मे आयी थी पुन: मुझे इस पुण्य कार्य मे भागीदार बनाने के लिये मै कैंप के आयोजक प्रवीन जैन का धन्यवाद देती हूं तथा वो हर वर्ष इसी तरह से गरीबों व जरूरतमंदों के काम आते रहें ये एक दैविक कार्य है । प्रवीन जैन जैसे सामाजिक लोगों के सहयोग से ही निर्धन लोगों को जरूरत की चीजें मिलती हैं । इस तरह के कैंप जरूरतमंद लोगों के लिये एक संजीवनी के रूप मे साबित होते हैं।
इस अवसर पर प्रवीन जैन, नवीन जैन, विनीत जैन, नितिन जैन, लौकेश जैन, राजेश सोम, उषा जैन, सुरभि अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment