यूपी स्थापना दिवस: जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में मनाया गया यूपी स्थापना दिवस
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश का आज स्थापना दिवस है। यू0पी0 आज 71 साल का हो गया। 24 जनवरी के दिन यू0पी0 स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दीं हैं। 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश को यह नाम मिला था। वहीं, पूर्व राज्यपाल राम नाईक की पहल पर पहला दिवस मनाया गया था। आज यू0पी0 का चौथा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में राज्य के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया और कार्यक्रम की शुरुआत की। आज दिनांक 24 जनवरी 2021 को हिंदी भवन सभागार लोहिया नगर में जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को स्टाल के माध्यम से प्रदर्शित कर मेले का रूप दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण श्री अतुल गर्ग जी द्वारा मेले के भ्रमण के पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य जहां गंगा, यमुना और सरस्वती का पवित्र संगम है, जहां प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर है। उन्होंने कहा कि इस पावन स्थल से अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया है जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने राज्य के निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अनिल अग्रवाल मा0 सांसद राज्यसभा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम और लीलाधर श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि का प्रदेश भारत का हृदय प्रदेश है और भारतीय संस्कृति का उद्गम स्थल है। उन्होंने स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि हम सभी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की संकल्पना को साकार करने हेतु संकल्पित हों। इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं, जिन पर मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश से सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प हम सबको लेना होगा जिसके लिए हम सबको अपनी सहभागिता देनी होगी। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश की स्थापना, गंगा जमुनी संस्कृति, प्रदेश के आकर्षण, व्यवसाय एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में कहा कि हम सबको आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की संरचना करनी होगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कई प्रकार की योजनाओं के द्वारा भारत सरकार महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा और भेदभाव के प्रति सजग हो रही है। ये योजनाएं कमजोर और पीढि़त महिलाओं को आवाज उठाने में मदद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं अर्थव्यवस्था एवं भारत निर्माण में अपना अहम योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जिससे महिलाओं का उत्थान, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास हो सके हमें उस पर पूरा ध्यान देना होगा ताकि आज की महिला आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल सिद्धार्थ विहार एवं साहिबाबाद के बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति की एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर जनपद गौरव सम्मान सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा राज्य पुरस्कार के लिए चयनित दो निर्यातक परिषदीय विद्यालय की छात्रा अक्षा, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल एवं बेसिक शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा को जनपद गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा शत प्रतिशत बालिकाओं के नामांकन हेतु प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को चेक प्रदान किए गए। कौशल विकास केंद्र द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए। उद्योग विभाग द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अंतर्गत टूल किट वितरण कराए गए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 78 लाख दस हजार का चेक कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड के अंतर्गत दिया गया। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा माटी कला योजना के अंतर्गत चाक वितरित किए गए। इसके अलावा कृषि विभाग व दुग्ध उत्पादन विभाग के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र एवं चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर कुक्कुट पालन के लिए जोगेंद् सिंह व शारिक हुसैन विकास खंड मुरादनगर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पी0एन0 दीक्षित, जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी, संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 श्रीमती सुधा, डी0पी0ओ0 विकास चंद्र सहित अनेक विभाग से विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।
Comments
Post a Comment