धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। ग्राम मंडोली में एनसीआर आसपास के देहात क्षेत्रों के त्यागी समाज की बैठक संपन्न हुई लोनी विधानसभा 53 त्यागी महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवा और बुजुर्ग पहुंचे धर्मेंद्र त्यागी ने कहा ने कहा इस बार राजनीति व्यापार शिक्षा अन्य क्षेत्रों में समाज के युवा बेरोजगार बच्चों का नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ाएंगे और नेतृत्व करने का अवसर प्रदान करेंगे व्यापार के क्षेत्र में जो व्यापार करना चाहता है उसे व्यापार में सहयोग करेंगे जो राजनीतिक क्षेत्र में किसी भी दल या पार्टी में रहे उनको चुनाव लड़ा कर आगे बढ़ाने का काम करेंगे जिला पंचायत के चुनाव में भी त्यागी समाज अपनी मजबूत दावेदारी करते हुए हिस्सेदारी तय करेंगे और चुनेंगे अपना जिला पंचायत सदस्य त्यागी ने कहा समाज में दे फिजूल खर्चो बंद करना होगा और युवाओं को नशे की लत उसे भी दूर रखने का कार्य करेंगे मुनेश त्यागी ने कहा संगठन को मजबूत करना और युवाओं को रोजगार अवसर प्रदान करना हमारा लक्ष्य होगा समाज को संगठित और बच्चों को शिक्षित करते हुए स्पोर्ट्स में भी युवा बच्चों को आगे बढ़कर अपना लक्ष्य तय करना चाहिए जो समाज शिक्षित होता है वही अपना लक्ष्य तय करता है और अपने लक्ष्य में कामयाब होता है इस मौके पर मुख्य रूप से
सचीन त्यागी अमित त्यागी सुनील त्यागी मुनेश त्यागी मास्टर नरेन्द्र त्यागी रामपाल त्यागी हरदीप त्यागी निशांत त्यागी कुलदीप त्यागी मुकेश त्यागी प्रशांत त्यागी सनी त्यागी संजीव त्यागी सचीनत्यागी किशनचंद त्यागी विशाल त्यागी
Comments
Post a Comment