धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। नगरपालिका क्षेत्र के गांव बहेटा हाजीपुर के सम्मानित लोगों व गांव के मुखियाओं ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का गांव मे पंचायत कर बहिष्कार किया ।
इस अवसर पर गांव के प्रमुख व बुजुर्ग हरबीर खलीफा ने सभी के बीच अपनी बात रखते हुये कहा कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गाजीपुर बार्डर पर चल रहे शांतिपूर्ण किसान आंदोलन मे अपने हथियारबंद लोगों को ले जाकर जो किसानों की आवाज को दबाने का काम किया है तथा वंहा पर लोगों को आतंकित करके अराजकता का जो माहौल उत्पन्न किया है हम गांववासी एक सुर मे इसका विरोध करते हैं एवं लोनी विधायक की निन्दा करते हैं जो किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपना समाप्त करने वाले थे उसको इन्होंने हथियारबंद लोगों के दम पर डराने व धमकाने का जो कायरतापूर्ण काम किया है सर्वसमाज मे बहुत गलत संदेश गया है ।
किसान कोई एक जाति नही होती समाज की 36 बिरादरी का ताना-बाना होता है किसान इस व्यक्ति ने सामाजिक ताने-बाने को बिगाडने का काम किया है ।
हम सभी गांववासी आज इस पंचायत मे ये निर्णय लेते हैं कि लोनी विधायक का बहेटा हाजीपुर गांव पूर्ण रूप से बहिष्कार कर रहा है तथा गांव का जो भी व्यक्ति इसको गांव मे बुलायेगा या उस विधायक से किसी प्रकार का संबंध रखेगा समाज उसका भी बहिष्कार करेगा तथा ऐसे करने वाले व्यक्ति को गांव के मन्दिर मे 51000रूपये देने का दंड दिया जायेगा ।
सभी गाववासियों ने एक सुरसमे हरबीर खलीफा जी की बात का समर्थन किया तथा नन्दकिशोर गुर्जर के बहिष्कार करने के कदम का स्वागत किया ।
इस अवसर पर राजवीर आर्य, हरबीर खलीफा, राजेन्द्र धामा, भोपाल सिंह, बबलू खलीफा विक्रांत धामा, कालू धामा, किशन सिंह फौजी, रामपाल धामा, बलवान धामा, रामबीर धामा, जगत सिंह, सतपाल धामा, शांतनु, धर्मवीर धामा, संजय पाल, योगेन्द्र भारदूाज, सेठ दर्शन लाल सहित सैकड़ों की संख्या मे गांववासी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment