धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। शम्भू दयाल कॉलेज में 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने लोकतंत्र में आस्था रखने एवं उसकी गरिमा,मर्यादा और अक्षुणता को बनाये रखने की शपथ ली। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मंजू गोयल ने सभी को उक्त शपथ दिलवाई। तत्पश्चात 11 बजे पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिताएँ सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में कराई गयीं। पोस्टर या स्लोगन निम्न विषयों में से किसी एक पर महाविद्यालय में ही बनाना था- आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश, उन्नति की ओर अग्रसर अपना प्रदेश, उत्तरप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, मतदान मेरा अधिकार बी.एड़. विभाग के विद्यार्थियों ने भी "उन्नति की ओर अग्रसर अपना प्रदेश" विषय पर निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। साथ ही अन्य प्रतियोगिताओ में महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने सहभागिता की ।विजेता विद्यार्थियों को महाविद्यालय के स्थापना दिवस 2 फरवरी को पुरस्कृत किया जाएगा ।शिविर के समापन पर प्राचार्या डॉ मंजू गोयल ने उत्तर प्रदेश दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्तरप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ बिंदु कर्णवाल ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉoनीलम गर्ग ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। सुश्री प्रियंका गंगवार के साथ साथ महाविद्यालय के अन्य शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।रा से यो के पुरातन छात्र राहुल कुमार, सत्यम सिंह, विकास यादव एवं मनोज कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment