पप्पू पहलवान की अध्यक्षता मे स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई
धनसिंह-समीक्षा न्यूज
समाधान शक्ति समाजिक संस्था के माध्यम से साहिबाबाद विधानसभा महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी की अध्यक्षता मे स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में बडे हर्शोहलास से मनाई गयी जिसमे देश भक्ति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाये गये जिसमे मुख्य अतिथि गाजियाबाद भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा गाजियाबाद पार्शद श्रीमती ओमवती देवी जी रही । कार्यक्रम आयोजक डी न कौल ए भुषण लाल ए सुमन सती ए राजेंद्र कोकरिया ए केशव सक्सेना ए निशा चौहान ए जितेन्द्र कुमार ए प्रतीक माथुर जी ने बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम का आयोजन किया और जिन लोगों ने समाज में सहयोग किया उन लोगों को सम्मानित किया गया और सभी बच्चों को समाधान शक्ति समाजिक संस्था की तरफ से मैडल और सर्टिफ़िकेट दे कर सम्मानित किया गया । फ़ायर द बीट के ट्रैनेर सार्थक जी और उन्के ग्रुप के बच्चों ने बहुत ही सुन्दर देशभक्ति के गानो पे नृत्य किया । शालीमार गार्डन की सभी आरडब्ल्यूए से अध्यक्ष पदाधिकारी ए निवासी आदि इस में सम्मिलित हुए । गाजियाबाद क्षेत्र के अलग.अलग क्षेत्रों से इंदिरापुरम वैशाली डीएलएफ वसुंधरा राज नगर एक्सटेंशन काफी जगह से भाजपा के गणमान्य नेतागण ए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे ।
प्रतीक माथुर
मीडिया प्रभारी भाजपा।
Comments
Post a Comment