तांडव के विरोध में ब्राह्मण समाज ने एसडीएम लोनी को ज्ञापन सौंपा: पं तनु शर्मा

 




धनसिंह-समीक्षा न्यूज    

गाजियाबा हाल ही में रिलीज हुई तांडव वेब सीरीज जिसमें सनातन धर्म एवं ब्राह्मण समाज के विरुद्ध दिखाया गया है और नारों के साथ बोला गया है कि लेकर रहेंगे आजादी ब्राह्मणवाद से और लेकर रहेंगे आजादी मनुवाद से एवं हिंदू देवी-देवताओं के चरित्र पर भी उंगली उठाई है जिसके लिए राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ युवा प्रकोष्ठ गाजियाबाद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एसडीएम लोनी को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के लिए ज्ञापन सौंपा।।

जिसमें युवा जिलाध्यक्ष गाजियाबाद तनु शर्मा का कहना है आजकल जो वेब सीरीज एवं फिल्म रिलीज हो रही हैं वह लगातार सनातन धर्म एवं हिंदू समाज को टारगेट कर रही है और इतनी अश्लीलता वेब सीरीजों मैं दिखाई देती है शर्मा का कहना है अगर वेब सीरीज तांडव पर बैन नहीं लगाया जाएगा तो इसके लिए वह आगे और भी तरीके हैं।।

जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारा जो ब्राह्मण सनातन धर्म है वह वेब सीरीज से बड़ा आहत हुआ है जिसके लिए हमें जो भी करना पड़े हम करेंगे ।।

जिसमें मुख्य रुप से पं तनु शर्मा, राहुल पंडित, विकास पंडित उर्फ रावण, सुदेश भारद्वाज,आशीष दुबे जिला सचिव,मोहित शर्मा मेरठ मंडल महासचिव, सूरज पंडित सभापुर, संदीप शर्मा, तुषार पंडित, अनुज झा, अशोक शर्मा प्रदेश महासचिव टीम मोदी सपोर्टर आदि लोग उपस्थित रहे।।

Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज