सराहनीय व निस्वार्थ समाजसेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से अलंकृत होने पर समाजसेवी वी.के. अग्रवाल का भव्य अभिनन्दन
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नागरिक सुरक्षा संगठन के पूर्व स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन, परमार्थ समिति के चेयरमैन एवं महाराजा अग्रसेन रसोई के मुख्य संरक्षक, वैश्य परिचय सम्मेलनों के जनक वी.के. अग्रवाल को उनकी अनवरत व सराहनीय सेवा के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा प्रदत्त गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक से शनिवार को अलंकृत किया गया।
वी.के. अग्रवाल को राष्ट्रपति पदक से अलंकृत करने पर महाराजा अग्रसेन वाटिका में रविवार को एक भव्य अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस अभिनन्दन समारोह में मंच पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अतुल गर्ग, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल, पूर्व सांसद डॉ. रमेश चन्द्र तोमर, पूर्व विधायक सुरेश चन्द बंसल, जीडीए बोर्ड सदस्य व पूर्व पार्षद पवन गोयल, पूर्व पार्षद व पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय मोहन, एल्ट सेन्टर के पूर्व महाप्रबंधक एम.के. सेठ, विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. बी.के. शर्मा हनुमान, महानगर कोषाध्यक्ष एवं समरकूल के चेयरमैन संजीव गुप्ता आसीन थे।
मंच पर आसीन अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंच का संचालन सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र हितकारी व क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी (भाजपा) सौरभ जायसवाल ने किया तथा आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को महाराजा अग्रसेन जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के संस्थापक व कामधेनु स्टील्स के चेयरमैन संदीप सिंघल, व कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने संपूर्ण किया।
मंच पर आसीन अतिथियों का राजीव गुप्ता, हरिश मोहन गर्ग, राकेश चन्द्रा, डॉ. नीरज गर्ग, श्याम सुन्दर गुप्ता, नवीन अग्रवाल, आशुतोष बिंदल ने पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रपति पदक से अलंकृत होने पर वी.के. अग्रवाल को गाजियाबाद का गौरव बताते हुए शाल, पगड़ी, माला व उपहारों के साथ अभिनन्दन करने वालों का लगभग डेढ़ घंटे तक तांता ही लगा रहा।
अभिनन्दन करने वालों में मंच पर आसीन सभी प्रमुख व्यक्तित्वों ने सर्वप्रथम वी.के. अग्रवाल का अभिनन्दन किया। इसके बाद संजय नगर व्यापार मण्डल, देहली गेट व्यापार मण्डल, करणी सेना, संजय नगर अग्रवाल संगठन, राजेन्द्र नगर अग्रवाल संगठन, हरनन्दी मोक्ष स्थली,अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन, अपनापन फाउंडेशन, व्यापारी सुरक्षा फोरम, महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट, श्री वैश्य सेवा समिति, इस्कान मन्दिर राजनगर ट्रस्ट, सर्राफा एसोसिएशन आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने संस्थाओं की तरफ से वी.के. अग्रवाल का अभिनन्दन किया गया।
इसके अलावा दीपक कंसल (बादल चूर्ण), दुष्यन्त गुप्ता (फ्लैक्स वाले), डी.के. मित्तल (राजनगर), आर.पी. बंसल (जिलाध्यक्ष), मनीष पंडित (हिन्डन नदी), वी.के. सिंघल (राजनगर), ओ.पी. चिटकारा, अनिल सांवरिया, राजेन्द्र नगर अग्रवाल संगठन, आशीष गुप्ता, रूबी अग्रवाल, नरेश बंसल, विनय रस्तोगी, सुमित गोयल, डॉ. संजीव गोयल (चिरंजीव विहार), राजेन्द्र मित्तल मेंदीवाले (मंत्री प्रतिनिधि), संजीव मित्तल (दिल्ली गेट व्यापार मण्डल), गौरव गर्ग (सर्राफा एसोसिएशन), नरेश गर्ग (रोहतक), लक्ष्मी अग्रवाल, प्रभा गोयल, स्नेह लता अग्रवाल, सपना बंसल, प्रदीप गर्ग, चेयरमैन (सेक्टर-23), एच.सी. वशिष्ठ, अरुण त्यागी, महेश चौधरी, राकेश, हेमंत सिंघल, सचिन गर्ग, अमन भैया, रमन भैया, ममता गुप्ता (नशामुक्ति ), वसंत मोहन, अजय अग्रवाल (सेक्टर-23), अंकित अग्रवाला, अंकुर अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, आयांश अग्रवाल आदि भारी संख्या में विशिष्ट जनों ने श्री वी.के. अग्रवाल का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर वी.के. अग्रवाल ने अभिनन्दन करने वाले सभी सम्मानित अतिथियों का अभिनन्दन करने के लिए आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment