धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा जिसमें कहा गया कि आपको सादर अवगत कराना है कि लोनी विधानसभा-53 के विधायक नदकिशोर गुर्जर द्वारा कुछ कथित किसान नेताओ से सांठ गांठ कर यूपी गेट, गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को जानबूझकर बढ़ावा देने का कार्य 28 जनवरी की रात्रि को किया गया, विधायक अपने साथ एक दर्जनभर से अधिक गाडियो में 70 से 80 हथियारबंद व्यक्तियों को लेकर सरकार को बदनाम करने की मंशा से आदोलन स्थल पर पहुंचा है और वहां पर अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने का कार्य किया। साथ ही जो राकेश टिकैत पहले शांतिपूर्ण तरीके से गिरफतारी देने के लिए तैयार था, उसने विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आंदोलन स्थल पर पहुंचने के बाद न तो गिरतारी दी और न ही धरना खत्म होने दिया. साथ ही जो धरना महज 500-700 आदमियो का एक समूह बनकर रह गया था विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जानबूझकर उसे हजारो की भीड़ मे तब्दील करने का कार्य कुछ किसान संगठनो एंव विपक्षी दलो से मिलकर किया और प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर दिया साथ ही धरना स्थल के आस पास के सामान्य जन जीवन को भी खतरे में डालने का कार्य नंदकिशोर गुर्जर द्वारा किया गया महोदय यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब ये विधायक पार्टी एंव प्रदेश सरकार के खिलाफ खडा न हुआ हो इससे पहले भी नंदकिशोर गुर्जर द्वारा सरकार के विरोध में विधानसभा में विपक्षी दलो के नेताओ के साथ मिलकर धरना दिया जा चुका है. आम जनता को गोली से उड़ाने के बात यह विधायक कह चुके है कोरोना सकमण को लेकर भी विधायक द्वारा हास्यपद एव बेतुके बयान देकर सरकार की किरकिरी कराई है महोदय हमे विश्वास पात्र लोगो से ये जानकारी प्राप्त हुई है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नंदकिशोर गुर्जर समाजवादी पार्टी के साथ जुडकर चुनाव लडना चाहते है इसलिए ये सरकार को खोखला करने की निरंतर साजिश करते चले आ रहे है
अतः महोदय जी से विनम्र निवेदन है कि ऐसे पार्टी विरोधी व्यक्ति को तुरंत पार्टी से निष्कासित कर इनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म करने एवं कथित किसान नेताओ से इनके संबंधों की गोपनीय जाँच कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाही करने का कष्ट करे।
Comments
Post a Comment