धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। लोनी क्षेत्र मे विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस विभिन्न स्थानों पर पँहुचकर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने किया ध्वजारोहण ।
सर्वप्रथम खन्ना नगर स्थित लोनी नगरपालिका परिसर मे किया ध्वजारोहण ।
कासिम विहार स्थित मदरसे मे पँहुची लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा किया ध्वजारोहण दिया हिन्दू -मुस्लिम भाईचारे का संदेश ।
वार्ड 28 डीएलएफ के डी ब्लाक मे आरडब्लूए के दूारा आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे पँहुचकर फहराया राष्टध्वज ।
डीएलएफ के ई ब्लाक मे निवासियों के दूारा आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे किया ध्वजारोहण ।
इन्द्रापुरी स्थित भगतसिंह पार्क मे समाजसेवियों के दूारा आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे किया ध्वजारोहण ।
परमहंस विहार मे फ्यूचर कम्प्यूटर एजुकेशन के मोहित शर्मा के दूारा आयोजित किया गया गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुची एवं ध्वजारोहण किया ।
संघ परिवार के दूारा मंडोली स्थित सेवा भारती विधालय मे आयोजित कार्यक्रम मे भी शिरकत की ।
अल्वी नगर मे सभासद कार्यालय पर किया ध्वजारोहण ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा सर्वप्रथम नगरपालिका परिसर पँहुची एवं नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता व शुभांगी शुक्ला के साथ ध्वजारोहण किया ।
तत्पश्चात नगरपालिका के समस्त कर्मचारियो को नयी ड्रेस वितरित की ।
लोनी नगरपालिका के कासिम विहार कालोनी मे हर वर्ष की भांति मदरसे मे आयोजित किये गये ध्वजारोहण कार्यक्रम मे रंजीता धामा ने हिन्दू -मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया तथा मदरसे के लोगों के साथ ध्वजारोहण किया ।
विभिन्न कार्यक्रमों मे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर व बुके देकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि आज हमारा देश 72वां गणतंत्र दिवस बेहद ही धूमधाम से मनाया जा रहा है मै भी सुबह से लगातार विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित रही हूं मैने पाया कि आज सभी जगह पर आम जन के बीच एक अलग ही तरह के उल्लास का माहौल बना हुआ है जो कि देखने मे बहुत अच्छा लग रहा है कालोनियों मे मन्दिरों मे चौराहों पर मस्जिदों मे सभी जगह पर हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज बेहद ही शान से लहरा रहा है हर भारतीय को आज गर्व महसूस हो रहा है ।
"सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा "
"दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत…"
के नारों से लोनी की धरती गुंजायमान हो गयी ।
फ्यूचर कम्प्यूटर एजुकेशन के कार्यक्रम मे छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी तथा उपस्थित लोगों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने छोटे-छोटे बच्चों को उपहार देकर उनका हौसला बढाया तथा इसी प्रकार से अपने दिल मे देशभक्ति का ज्जबा बनाये रखने को प्रेरित किया ।
RWA डीएलएफ ने रंजीता धामा को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी कार्यक्रमों में पँहुचकर सभी को 72वं गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा सभी जाति-धर्म के लोगों से मिलजुलकर रहने की अपील करते हुये कहा कि हमारे देश की अखण्डता एवं विभिन्नताओं मे एकता का सूत्र ही हमारी ताकत है ये प्यार हम देशवासियों को बनाये रखना है ।
विभिन्न कार्यक्रमों मे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने
विभिन्न कार्यक्रमों में लोनी उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता, सम्मानित सभासदगण,मनोनीत सभासदगण, विजय कुमार मिश्रा, मोहित शर्मा, अंकित चौधरी, शकील मलिक सहित सैकड़ों की संख्या मे लोनी की सम्मानित जनता उपस्थित रही ।
Comments
Post a Comment