धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समिति द्वारा संस्था के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत डासना जेल गाजियाबाद स्थित सैकड़ो महिला कैदियों को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने महिला कैदियों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए उन्हें बताया गया कि किस तरह से उन दिनों में स्वच्छ रह सकती हैं और स्वस्थ रह सकती हैं इस दौरान महिला कैदियों को उन दिनों में सेनेटरी पैड का किस तरह से प्रयोग करना चाहिए कितनी देर तक रखना चाहिए एवं प्रयोग किए गए सेनेटरी पैड को किस तरह से समाप्त किया जा सकता है. इसके बारे में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने महिला कैदियों को विस्तार से समझाया जन मानव उत्थान समिति के इस कार्य की सराहना करते हुए जेलर श्री आनंद कुमार शुक्ल एवं जेल के अधीक्षक श्री विपिन मिश्रा जी ने संस्था की सराहना करते हुए संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के साथ साथ संस्था के इस योजना में लगे पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया इस मौके पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले कई सालों से डासना जेल में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति अवेयरनेस कार्यक्रम चला रही हैं अभी तक संस्था सैकड़ों महिलाओं को अवैयर कर चुकी हैं जन मानव उत्थान समिति ने जेल में सेनेटरी पैड डिस्ट्रॉय मशीन लगवाने का भी काम किया है तथा जेल प्रशासन से मिलकर संस्था द्वारा अन्य सुविधाओं पर काम किया जायेगा ताकि महिला कैदियों को स्वास्थ्य के प्रति हर सुविधा उपलब्ध हो सके. हम और हमारी संस्था के पदाधिकारियों की कोशिश होगी कि महिला कैदियों को हर संभव मदद की जाए संस्था द्वारा डासना जेल स्थित समय-समय पर मेडिकल कैंप का आयोजन भी लगातार किया जा रहा है जिसमें महिला बंदियों को दवाइयों के साथ फ्री सेनेटरी पैड का वितरण किया जाता है इस अवसर पर डासना जेल के जेलर श्री आनंद शुक्ल जी ने कहा की जेल में महिला बंदियों को जन मानव उत्थान समिति द्वारा एवं संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा जी द्वारा अनेक सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं जेल प्रशासन जन मानव उत्थान समिति एवं उसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हैं और जेल प्रशासन आगे भी इसी प्रकार के सहयोग की कामना करता है इस मौके पर संस्था के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर नीतू चौधरी संस्था के राष्ट्रीय महासचिव कुसुम लता चौधरी एवं वरिष्ठ सदस्य विदिशा शर्मा उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment