धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष एवं भारत विकास परिषद योगज्ञ के संरक्षक योगेश त्यागी का जन्मदिवस सभी शुभचिंतकों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे शोहेब सलमानी व अश्विनी कुमार टीटू हामिद चौधरी विनोद कुमार मनीष कुमार राम सिंह नेताजी श्रीभगवान शर्मा भाजपा नेता देशराज देसी विश्वनाथ यादव चौधरी चंद्रपाल सिंह अमोल खत्री आदि लोगों ने योगेश त्यागी को उनके प्रतिष्ठान पर पहुंच कर जन्म दिवस की शुभकामनाओं से सम्पन्न कर शुभत्व की कामना करी।
योगेश त्यागी ने सभी का आभार व अभिनन्दन करते हुए कहा कि आपकी सहृदयता व मेरे प्रति आपके अपन्नत्व आदर व स्नेह का प्रमाण है, मैं स्वयं को उपकृत महसूस कर रहा हूँ।
आपके इस प्रेम स्नेह का कोई प्रतिकार हो ही नहीं सकता, आपकी शुभकामनाओं के कारण ही इस आशा के साथ की मेरे प्रयास आपको को आनंद दे।
Comments
Post a Comment