धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। साहिबाबाद गाजियाबाद मे 72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र मे विभिन्न कम्पाउंडों मे आरडब्लूए अध्यक्षो,समितिओ द्वारा अनेको कार्यक्रम मे पार्षद सरदार सिंह भाटी ने ध्वजारोहण किया
कार्यकर्मो मे विशिष्ट मुख्य अतिथि पार्षद सरदार सिंह भाटी जी, दूरसंचार समिति सदस्य भारत सरकार रवि भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता कालीचरण पहलवान समस्त आर डब्लू ए अध्यक्ष, कैलाश यादव, दीपक ठाकुर, सुदीप शर्मा जी रहे।
श्री राम कंपाउंड,गौरी शंकर एन्क्लेव शालीमार गार्डन मैन, प्रयास पार्क विक्रम एन्क्लेव मे ध्वजरोहन कार्यक्रम के पश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. कार्यक्रम आयोजन समितियों ने पार्षद जी, रवि भाटी, कालीचरण पहलवानजी को सम्मान स्वरुप पगड़ी पहनाकर स्वागत किया एवं पार्षद जी द्वारा करवाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया. अपने सम्बोधन मे सरदार सिंह भाटी जी ने समाज के प्रत्येक नागरिक को देश के प्रति भी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया, उन्होंने कहाँ की जब हम मोदी जी के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों मे विकास के परचम लहरा रहे हैं, ऐसे मे हम सब का दायित्व देश के प्रति अत्यधिक बढ़ जाता है. l रवि भाटी ने सभी निवासियों को सुंदर आयोजन के लिए शुभकामनायें दी एवं कहाँ की देश कभी भी उन शूरवीरों, महापुरषों का ऋण नहीं चुका पायेगा जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर माँ भारती का गौरव बढ़ाया है.कार्यक्रम मे गौरी शंकर एन्क्लेव आर डब्लू ए अध्यक्ष डी के पचौरी जी, हरिओम सिंघल जी,शालीमार गार्डन सुधार समिति अध्यक्ष राम चरण जी,हरित क्रांति समिति अध्यक्ष उदयभान ठाकुर जी,श्री राम एन्क्लेव आर डब्लू ए अध्यक्ष बिंदेश्वरी ठाकुर जी, वीरपाल कटारिया जी,सोमनाथ चौहान,एम डब्लू खान,शैलेन्द्र ओझा, जे आर सिंह, आर डी शर्मा,विष्णु, मयंक शर्मा, कर्नल सहाब, छुट्टन तोमर,शिव गौड़, आशुतोष, सरवन ठाकुर, दीपक तोमर, राहुल, राजेंद्र सोलंकी, अशोक भाटी, विजयपाल फौजी,राज,निहाल सिंह,जयवीर चौधरी, कौशल झा आदि समस्त क्षेत्रवासी उपस्तिथ रहे।
Comments
Post a Comment