मुख्य विकास अधिकारी एंव अन्य अधिकारियों ने किया नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद व्दारा कैच दा रेन कार्यक्रम के संदर्भ साहित्य का विमोचन
स्नोवर खान—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नेहरू केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में शुरू हो रहे कैच दा रेन कार्यक्रम के लिए तैयार किये गए संदर्भ साहित्य- फोल्डर, पोस्टरों का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी सुश्री अस्मिता लाल (आईएएस) के व्दारा विकास भवन कार्यालय में किया गया. इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने कार्यक्रम का उद्देश्य एवं रूप रेखा की जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के जल को संग्रह कर उसे उपयोग करने के विषय में जनपद में जागरूकता कार्यक्रम युवा एवं महिला मण्डलों के माध्यम से चलाया जायेगा. मुख्य विकास अधिकारी सुश्री अस्मिता लाल ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए शुभकामनाएँ दीं.
संदर्भ साहित्य को लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता श्री असलम एवं सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग श्री मनोज कुमार जयसवाल के व्दारा भी सराहा गया.
Comments
Post a Comment