धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अग्रसेन वाटिका परमार्थ समिति के तत्वाधान में इस मौसम की कड़कड़ाती हुई ठंड में आम आदमी बहुत परेशान हैं दिन में बारिश तथा रात को गिरते हुए पारे से हड्डी तक ठंड पहुंच रही है ऐसे में बहुत से ऐसे जरूरतमंद लोग हैं जिनके पास सर्दी से बचने के लिए कपड़े नहीं है परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि नेकी की दीवार पर बड़ी संख्या में वह दानी लोग भी आते हैं जिनके पास उनकी जरूरत से ज्यादा कपड़े होते हैं वह नेकी की दीवार पर दान स्वरूप में दे जाते हैं उन्हीं कपड़ों को धुलवाकर व प्रेस करा कर जरूर बंधुओं को बांटा जाता है वही एकत्रित कपड़ों को परमार्थ समिति के द्वारा प्रतिदिन महाराजा अग्रसेन वाटिका पर जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता अनुसार वितरित किया जाता है रविवार को लोनी क्षेत्र के विधायक माननीय नंदकिशोर गुर्जर एवं युगकरवट के प्रधान संपादक के तत्वाधान में जरूर बंधुओं को आवश्यक गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए गए इस अवसर पर परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि परमार समिति द्वारा पिछले 10 वर्षों से नेकी की दीवार के माध्यम से पहनने योग्य कपड़े जूते चप्पल व खिलौने बर्तन एकत्रित करके जरूरतमंदों तक पहुंचाए जाते हैं परमार्थ समिति के उपाध्यक्ष एवं विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि कोई भी व्यक्ति नेकी की दीवार पर अपना सहयोग देना चाहते हो तो परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल 9312267859 से संपर्क कर सकते हैं इस अवसर पर सैकड़ों लोगों को कपड़े वितरित किए गए
Comments
Post a Comment