धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। लव जिहाद पर कानून बनने के बावजूद भी लव जिहाद पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रहा थाना लोनी बॉर्डर मे 22 दिनों से एक नाबालिक लड़की उम्र 16 वर्ष है जो लापता है आदिल और प्रशांत नाम लड़कों का हाथ है पुलिस का कार्य असंतोष होने के कारण हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष सुनीता श्याम सुंदर जी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं और उस लड़की के माता और पिता के साथ थाने में जाकर धरना दिया और ज्ञापन दिया जिसमें जिला मंत्री नितिन शर्मा जी जिला प्रचार प्रमुख राजेश राय जी नगर अध्यक्ष प्रभात तिवारी जी,लोनी खंड संयोजक रमाकांत शर्मा जी, नगर उपाध्यक्ष महेश जी नगर अध्यक्ष युवा वाहिनी विकास धामा जी नगर मंत्री युवा वाहनी रोहित जी नगर मंत्री युवा वाहिनी गजेंद्र जी लोनी बॉर्डर संयोजक विभूति प्रसाद जी थाना कोतवाली मंत्री कमल किशोरी जी नगर मंत्री वीरांगना वाहिनी गीता जी, थाना कोतवाली से पिंटू जी और राजेंद्र जी और जगदीश जी, आर्थिक आयाम से धर्मवीर जी
Comments
Post a Comment