धनसिंह-समीक्षा न्यूज
लोनी में गुरुवार को किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेंलाया, गोष्ठि एवं प्रदर्शनी का विकास खण्ड परिसर लोनी में आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के लखनऊ में जरूरी बैठक के कारण भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने मेले में प्रतिभाग किया और खेती में नए प्रयोग करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया।
किसानों को किया गया सम्मानित, भाजपा नेता ललित शर्मा ने कहा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अथक प्रयासों से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का किसानों को मिल रहा है लाभ:
कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकारी अनुदानों पर उत्पादन को कम लागत में बढ़ाने वाले बीजों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका निरीक्षण भी भाजपा नेता ललित शर्मा ने क़िया। मेले में कृषकों को अनुदान पर वितरित किये गए यंत्रों की प्रदर्शनी भी लाभार्थी किसानों द्वारा लगाया गया। इस दौरान कृषक सुशील त्यागी, भूलेराम त्यागी भनेड़ा, धर्मवीर सिरोरा-सलेमपुर, परमाल इलायचीपुर आदि को उन्नत , जैविक और आधुनिक खेती के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा ने मेला में उपस्थित किसानों को प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी और लोनी के विधायक माननीय नंदकिशोर गुर्जर जी किसानों की आय एवं उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए संकल्पित है, इसके तहत चाहे किसानों के फसलों के समर्थन मूल्य में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ौतरी हो या फिर किसानों के लिए फसल बीमा योजना, नीम कोटेड यूरिया, वर्षो से लटकी हुई सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करना या फिर सॉयल हेल्थ कार्ड मौजूदा सरकार ने किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सदैव किसानों से जैविक कृषि को बढ़ावा देने के साथ-साथ नई विधियों से खेती करने का आह्वान किया है और अधिकारियों को सम्बंधित किसानों की हरसम्भव मदद देने के लिए कहा है। आज माननीय विधायक जी के अथक प्रयासों के कारण ही लोनी में पहली बार किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है। सभी योजनाओं का क्रियान्वयन अधिकारी सुनिश्चित कर रहे है वरना पहले लोनी में किसान मेला आदि जैसे प्रोग्राम कम देखने को मिलते थे। आज कुछ लोग विपक्ष और देशविरोधी ताकतों के बहकावे में आकर कृषि सुधार कानून का विरोध कर रहे है दरअसल यह वहीं लोग है जो शुरू में कानून को ऐतिहासिक बताते नहीं थकते थे। ऐसे छद्म भेषी किसानों को जनता देख रही है।
इस दौरान प्रधान हातम जी, प्रधान वीरेंद्र कुमार, प्रधान वेद प्रकाश, प्रधान ओमवीर, पवन प्रधान, अमित प्रधान, सीमा प्रधान और कृषि विभाग से जिला कृषि अधिकारी रणवीर सिंह, बलजोर शर्मा, यशपाल सिंह, अश्वनी।मिश्र, धर्मेंद्र कुमार, महेश दत्त आदि उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment