बसपा कार्यकर्ताओं ने किया ध्वजारोहण




धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

गाजियाबाद। बसपा कार्यालय आरडीसी गाजियाबाद पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें  मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल वीरेंद्र एडवोकेट सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल रवि जाटव जी जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार ओके जी  मेरठ मंडल सेक्टर प्रभारी राधेश्याम त्यागी जी प्रभारी सुरेश सेन जी गुलाब सिंह जी प्रभारी मेरठ मंडल देवेंद्र वर्मा जी विधानसभा प्रभारी मदन सेन जी प्रभारी मंगल जाटव जी विधानसभा महासचिव सतीश कुमार सैन मदन जाटव जी हरि चंद्र धनपत सुरेंद्र सैन जी भैया जीजलालुद्दीन और भीजी कर्मवीर तेवतिया सुरेंद्र जी सभी बीएसपी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments