स्नोवर खान—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा बताये मार्ग का युवा अनुसरण करें तो उनका चारित्रिक और मानसिक विकास होगा, उक्त विचार नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित युवा दौड़ के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने व्यक्त किये.
नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने कहा कि युवा देश के भावी निर्माता है उन्हें योग, खेलकूद, के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए निरंतर अभ्यास करते रहने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम का संचालन मुस्तफीजुर्हमान ने किया तथा संयोजन नेहरू युवा मण्डल कुशलिया के अध्यक्ष जावेद खान ने किया.
200 मीटर दौड प्रतियोगिता में प्रथम आरिश, द्वितीय असलम और तृतीय सनी रहे तथा 400 मीटर दौड मे हरिओम सैनी प्रथम, दानिश द्वितीय, तथा वुरहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को प्रमाण पत्र और मूमेंटो प्रदान किये गए.
इस अवसर पर फरहाद खान, अनस मिर्जा, इसहाक, गौहर अय्यूब, आमिर, रिजवान, बोनी, का विशेष योगदान रहा.
इससे पूर्व संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर प्रकाश डाला गया. इसमें प्राचार्या तनुजा शर्मा, तथा अनस मिर्जा ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
Comments
Post a Comment